पंडोह बायपास टकोली फोरलेन में कार्यरत एफकोन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के इंजीनियर विश्वा शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद ठाकुर और एचआर हेड ज्ञान चंद के आदेशों पर यह कार्य शुरू किया गया। उनकी टीम ने गाड़ी में 30 लीटर अमूल दूध, 150 बिस्किट, 150 नमकीन, 100 क्रीम रोल, 100 चिप्स और 10 लीटर ताजा दूध और 100 पानी की बोतल डालकर खुद गाड़ी से सुरंगों में जाकर लोगों में राहत सामग्री बांटी। विशेष तौर पर छोटे बच्चों के लिए दूध उपलब्ध करवाया गया जो भूख और रोने से बेहाल थे।
विश्वा शर्मा ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि टनल में लोग फंसे हैं, इंतजाम शुरू कर दिया। छोटे बच्चों को दूध नहीं मिल रहा था और वो रो रहे थे, तो दिल नहीं माना। टीम ने जो भी संभव था, वो किया। ये एफकोन्स परिवार की एकजुटता का नतीजा है।
विश्वा शर्मा नें कहा कि मदद में जुटी टीम में फोरमैन से लेकर मज़दूर तक सभी आगे आए। भूखे पेट और अंधेरे में बैठी भीड़ के लिए ये टीम किसी फरिश्ते से कम नहीं थी।