वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अभिनेत्री मेधा राणा के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में नजर आ रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर में दोनों कलाकारों का चेहरा साफ़ नहीं दिख रहा, लेकिन वे श्रद्धा भाव से हाथ जोड़कर दर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के साथ वरुण ने लिखा, “सतनाम श्री वाहे गुरु। एक यात्रा समाप्त हुई, बॉर्डर 2।” बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और यह मेधा राणा के करियर की पहली फिल्म होगी।