उन्होंने कहा कि मनोनीत तीनों पार्षद अनुशासन और समर्पण भाव से काम करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करें। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार जो संगठनात्मक कार्य पार्टी ने दिए हैं उन्हें पूरा करें। उन्होंने मनोनीत पार्षद हिमांशु बांगा, धर्मवीर कश्यप और गौरव श्रीवास्तव को शपथ दिलाई। तीनों पार्षदों ने भी अपनी नियुक्ति पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया और कहा कि वे निष्ठा व समर्पण भाव से कार्य करते हुए पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने का काम करेंगे। कार्यक्रम में पहुंचने पर निगम कमिश्नर डॉक्टर पंकज कुमार यादव ने मेयर कोमल सैनी व भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट का बुके देकर अभिनंदन किया गया।