सिवनीः कलेक्‍टर ने किया तहसील न्‍यायालय कुरई का आकस्मिक निरीक्षण

Share

कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार कलेक्‍टर ने उपस्थित तहसीलदार को निर्देशित किया कि शासन के नवीन दिशा-निर्देशानुसार सभी कार्यदिवसों में प्रातः 10 से 06 बजे तक न्‍यायालयीन कार्यों का संपादन करते हुए अधिकतम प्रकरणों की सुनवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्‍टर ने ऐसे प्रकरण जो समय-सीमा में पटवारी रिपोर्ट प्रस्‍तुत न होने के कारण लंबित हैं, ऐसे सभी प्रकरणों में संबंधित पटवारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। इसके अतिरिक्‍त कलेक्‍टर ने न्‍यायालयीन प्रक्रिया तथा प्रकरणों के निराकरण और आवेदकों की सुविधाओं के‍ लिए न्‍यायालयीन कार्यों की कार्य क्षमता में वृद्धि करते हुए समय-सीमा में प्रकरणों के निराकरण को लेकर विस्‍तृत दिशा-निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुरई प्रशांत उइके सहित अन्‍य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।