आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक अनुपम किशोर ने बताया कि यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक देश के सभी पंचायतों में चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक वित्तीय साक्षरता, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, पेंशन योजनाएं, री-केवाईसी और डिजिटल सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां पहुंचाना है। शिविर में लगभग 130 खाताधारकों ने भाग लिया, जिनमें से 100 खातों की मौके पर ही री-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण की गई।
इसके अलावा कई लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में नामांकन भी कराया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे नजदीकी बैंक शाखा या बैंकिंग प्रतिनिधि से संपर्क कर इन योजनाओं का लाभ उठाएं और वित्तीय रूप से सशक्त बनें। इस अवसर पर आरबीआई के क्षेत्रीय के महाप्रबंधक रामवीर सिंह शेखावत ने डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के उपाय बताए पीएनबी के अग्रणी जिला प्रबंधक चंदर प्रकाश ने सभी से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नामांकन करने और समय रहते री-केवाईसी पूरी करवाने का आग्रह किया।