गौरव कश्यप ने आगे बताया कि इसके अलावा राजीव ठाकुर को महानगर संयोजक बजरंग दल, अभिनव भटनागर को महानगर प्रचार सह प्रमुख, अमृत गौड़ को विभाग मंत्री, जोगेंद्र यादव विभाग सह-संयोजक बजरंग दल मुरादाबाद और देवेश कुमार राणा संगठन मंत्री ठाकुर द्वारा तहसील का दायित्व दिया गया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री बृजेश कुमार ने सभी को नवीन दायित्व की शुभकामनाएं दीं।