पुलिस के अनुसार ग्राम लालचंदपुरा में सर्कस चल रहा था, जिसे लेकर आरोपित सुशील कुमार ने डरा धमका कर बंद करा दिया और गांव वालों को वहां से भगा दिया लेकिन एक युवक वंश उससे बहस करने लगा, जिस पर उसने तमंचे से वंश पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।
गोली मारने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और नामजद आरोपित सुशील कुमार को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। गठित टीम ने आरोपित सुशील को प्रहलादपुर अनाज मंडी के पास अवैध तमंचे के साथ दबोचा लिया।
खानपुर थाना प्रभारी रवींद्र शाह ने बताया कि गिरफ्तार सुशील कुमार बहुत शातिर अपराधी है और हत्या के मामले में 18 साल बाद जेल से छूटकर कुछ महीने पहले ही वापस आया था।