फिल्म ‘जटाधारा’ के पोस्टर ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा का रौद्र और दमदार अवतार देखने को मिल रहा है, वहीं सुधीर बाबू भी एक जबरदस्त और प्रभावशाली लुक में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए सोनाक्षी तेलुगु सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
फिल्म का टीज़र 8 अगस्त, 2025 को रिलीज़ होने वाला है। बताया जा रहा है कि सोनाक्षी को इसमें एक सशक्त और बिल्कुल अलग किस्म की भूमिका में देखा जाएगा। ‘जटाधारा’ एक्शन और सस्पेंस से भरपूर एक थ्रिलर फिल्म है, जिसे लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है।
__________