बिजली बोर्ड ने चार माह में लंबित सभी 16,200 पेंशन मामलों का किया निपटारा

Share

एक सरकारी प्रवक्ता ने रविवार को ये जानकारी दी और कहा कि मुख्यमंत्री

सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश पर एचपीएसईबीएल ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कदम उठाए। पहले नौ महीनों में पेंशन शाखा सिर्फ 1,800 मामलों का ही संशोधन कर पाई थी, जिससे बाकी पेंशनभोगियों को लाभ मिलने में लंबा समय लगता।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में एचपीएसईबीएल प्रबंधन ने 12 सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों और 14 डाटा एंट्री ऑपरेटरों की एक विशेष टीम बनाई। इस टीम ने जुलाई से अक्तूबर 2024 के बीच केवल चार महीनों में ही सभी 16,200 लंबित पेंशन मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा कर दिया। इससे हजारों पेंशनभोगियों को समय पर लाभ मिल सका।

प्रवक्ता ने कहा कि इसके साथ ही वित्त प्रभाग ने सरकार के निर्देश पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति के सभी दावों का भी समय पर निपटारा सुनिश्चित किया। एचपीएसईबीएल के प्रवक्ता ने कहा कि यह उपलब्धि बोर्ड की प्रशासनिक दक्षता और राज्य सरकार की अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाती है।

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे किसी भी भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में एचपीएसईबीएल कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के कल्याण के लिए लगातार काम करता रहेगा और सभी लाभ समय पर पहुंचाए जाएंगे।