जयराम ठाकुर ने जयंती के अवसर पर हिमाचल निर्माता डॉक्टर यशवंत परमार को किया याद

Share

जयराम ठाकुर में कुमार सैन में हुए हादसे में बल्ह निवासी जेसीबी ऑपरेटर दिनेश कुमार और बाली चौकी में हुए हादसे में टिप्पर चालक हेमराज के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि शिमला के कुमारसैन में सड़क खोलते समय हुए हादसे में जिला मण्डी के बल्ह निवासी जेसीबी ऑपरेटर दिनेश कुमार की मृत्यु अपने दायित्वों के निर्वहन करते हुई। इसी तरह बालीचौकी के परजौली (नौणा) में लोक निर्माण विभाग के टिप्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मण्डी सदर निवासी चालक हेमराज की दुःखद मृत्यु हो गई और उनके सहयोगी कश्मीर सिंह घायल हो गए थे। आपदा ग्रस्त लोगों को राहत प्रदान करने के लिए दोनों लोगों ने बहादुरी से काम करते हुए अपनी जान दी है। ऐसे कर्मवीरों को शत-शत नमन है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन की सरकार तानाशाही के रास्ते पर चल रही है। अपनी नाकामी छुपाने के लिए सरकार बार-बार पत्रकारों पर मुकदमे लाद रही है। कोई भी बात सरकार को ठीक ना लगे तो सरकार उसे सुधारने की बजाय पत्रकारों पर सीधे मुकदमे लाद कर उन्हें डराना चाहती है। सरकार का यह तानाशाही पूर्ण रवैया ठीक नहीं है। इस तरीके से सरकार और सिस्टम को आईना दिखाने वाले लोगों पर बार-बार मुकदमा करके सरकार अपनी नाकामी नहीं छुपा सकती है। इस मामले में मुख्यमंत्री को दखल देना चाहिए।