फसल बीमा कराने में किसानाें की रूचि नहीं, पिछले साल 75 हजार 916 किसानों ने कराया था बीमा

Share

किसान अपनी मर्जी से अपनी फसल का बीमा करा सकते है। जो किसान केसीसी से फल के लिए ऋण लेते है उनकी फसल का बीमा अनिवार्य रूप से किया जाता है। जिले में होने वाले फसल बीमा का करीब 70 प्रतिशत बीमा ऋणी किसानों का होता है। लोन लेने पर बीमा अनिवार्य करने का कारण यह है कि नुकसान होने पर लोन की रकम बीमा कंपनी से वसूल की जा सके।