युवक ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या

Share

बता दें कि मृतक युवक भरत सिंह (35 वर्ष) पिछले कुछ समय से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था। वह शराब का आदी भी था, जिसके कारण उसकी आर्थिक स्थिति और बिगड़ गई थी। ग्रामीणों के अनुसार, भरत सिंह ने शनिवार की शाम अचानक कुएं के पास जाकर “हर हर महादेव” का नारा लगाया और छलांग लगा दी। उसके कुएं में कूदते ही गांव में हड़कंप मच गया और लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

वहीं, थाना कुठौंद की पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद भरत सिंह को कुएं से बाहर निकाला। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

भरत सिंह की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उसके परिवार वाले रोते-बिलखते रहे और गांव वालों ने भी इस घटना पर दुख जताया। पड़ोसियों ने बताया कि भरत सिंह पहले से ही डिप्रेशन में था और उसकी पत्नी ने भी सात साल पहले आत्महत्या कर ली थी। सीओ शैलेंद्र बाजपेई के अनुसार आत्महत्या के कारणों की वजह पता लगाई जा रही है।