ईडी ने केरल के एक धर्मार्थ संगठन पर एफसीआरए उल्लंघन का मामला दर्ज

Share

ईडी के मुताबिक इस ट्रस्ट को अनिवासी भारतीय इब्राहिम अहमद अली से 2021 के बाद से 220 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुए, जो असुरक्षित ऋण के रूप में खातों की पुस्तकों में परिलक्षित हुआ था। कासारगोड स्थित कुन्हाहमद मुसलियार मेमोरियल ट्रस्ट और उसके अध्यक्ष इब्राहिम अहमद अली के खिलाफ जांच के तहत यह कार्रवाई की गयी है। ईडी ने इस मामले में गुरुवार को कासारगोड में दो स्थानों पर छापेमारी की थी।

———–