ऋषिकुल मैदान में लोगों ने एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के अनुसार, शुक्रवार को सूचना मिली कि ऋषिकुल मैदान में एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया। युवक की पहचान महाराष्ट्र के मलकापुर निवासी 30 वर्षीय काशी पुत्र कमांडर के रूप में हुई है। वह इन दिनों ऋषिकुल बस्ती में रह रहा था।