पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम उ.प्र. निवासी सुभाष तिवारी बताया। आरोपित के कब्जे से जब्त गांजा कीमती लगभग 45 हजार रुपये का है। एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना डीडी नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की है। आरोपित के विरूद्ध थाना डीडी नगर में अपराध क्रमांक 309/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।