सभी घायलों को गोहर के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। जैसे ही इस हादसे का पता चला तो स्थानीय लोगों ने ढांक से उतर कर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल के लिए भेजा। स्थानीय प्रशासन, पुलिस व अन्य टीमें भी मौका पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई गई है।
पुलिस थाना गोहर के प्रभारी देव राज ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना किस कारण से हुई इसकी जांच शुरू कर दी है।