श्योपुर : खंभे से टकराने के बाद नाले में गिरी तेज रफ्तार कार, दो की मौत, चार घायल

Share

जानकारी के अनुसार कार क्रमांक आरजे 28 यूए 6995 में छह लाेग सवार थे। सभी लोग सवाई माधोपुर से बारां (राजस्थान) जा रहे थे। इस दाैरान रविवार देर रात करीब दाे बजे जैसे ही कार भोगीका तिराहे के पास पहुंची चालक ने अपना नियंत्रण खाे दिया और कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई और नाले में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बारां निवासी नरेश पुत्र कन्हैया लाल वैष्णव (28 वर्ष) और संदीप पुत्र महावीर वैष्णव (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं फिरोज पुत्र शरीफ (ड्राइवर), सचिन पुत्र भीमराज सिंह (27 वर्ष), रफीक पुत्र मोहम्मद हुसैन (45 वर्ष) निवासी श्योपुर, और जोगेन्द्र उर्फ चंदा लाल कुम्हार घायल हैं। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से श्योपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सामरसा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।