एलपीजी सिलिंडर से गैस रिसाव के कारण हुए धमाके, पांच झुलसे

Share

मौके पर फॉरेंसिक टीम व बीडीएस टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया तो प्रकाश में आया कि एक छोटे से कमरे में घायल विजय साहू अपने बच्चों सहित रहता था। रात्रि से कमरे के खिड़की दरवाजे पूरी तरह से बंद थे। उसी कमरे में खाने के गैस सिलिंडर चूल्हा लगा हुआ है, जिसमे से रात्रि से धीरे-धीरे गैस रिसाव होता रहा और सुबह 6ः45 बजे के आस-पास बिजली के स्विच में लगी नंगी तार में हल्की सी स्पार्किंग होने पर कमरे में गैस में आग लग गई और धमाका हुआ, जिस कारण वे झुलस गए और एक दीवार का हिस्सा व दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हों गया।

घायलो में विजय साहू पुत्र अशरफी, 38 वर्ष, सुनीता पत्नी विजय साहू उम्र 35 वर्ष, अमर उम्र 11 साल, सनी उम्र 8 वर्ष, अनामिका – 8 वर्ष सभी निवासी ग्राम असहीपुर, थाना व जिला बलरामपुर, उत्तर प्रदेश हाल टपरी थाना पटेलनगर देहरादून शामिल हैं।