समाचार पत्र विक्रेता की सड़क हादसे में मौत

Share

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर कार्रवाई की।

इंस्पेक्टर रामराज कुशवाहा ने बताया कि पीपरपुर गांव निवासी सीताराम गुप्ता (60) राेजाना की तरह रविवार की सुबह समाचार पत्र बेचने निकले थे। समाचार पत्र बेचकर कर वह घर वापस लाैट रहे थे, तभी पीपरपुर बाजार में ही एक तेज रफ्तार बाइक ने सीताराम को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। माैके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सीताराम को इलाज के लिए सुल्तानपुर स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की खबर से पूरे परिवार में मातम पसर गया। सीताराम पिछले 15 वर्षों से लगातार समाचार पत्र बेचने का कार्य करते थे। इसी काम से उनके परिवार का गुजारा होता था।

इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर बाइक चालक की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।