रामगढवा में सीएसपी संचालक लूट मामले में पुलिस ने किया प्रशंसनीय कार्य

Share

रक्सौल डीएसपी ने शनिवार को बताया कि इस घटना को अंजाम देकर भागने वालो में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 5 लाख 35 हजार रुपये नकद, दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और एक मास्क बरामद किया गया है।

उन्होने बताया कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद गन्ने की खेत में छुप गये थे।जिन्हे ग्रामीणो ने घेर लिया जिसके बाद अपराधी फायरिग करने लगे।हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हे आत्मसमर्पण को मजबूर कर दिया। इस दौरान पुलिस ने सुझबुझ दिखाते हुए अपराधियो को आक्रोशित ग्रामीणो द्धारा माॅब लिंचिग होने से भी बचाया।

पकड़े दोनो अपराधियो की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुन्ना पांडे और गोविंदगंज थाना के दीपक चौबे के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पहले से हरसिद्धि थाना में अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इस घटना में शामिल इनके दो अन्य साथियो की तलाश कर रही है।

उल्लेखनीय है,कि शुक्रवार की शाम पखनहिया के सीएसपी संचालक सुनील कुशवाहा स्टेट बैक से रूपये लेकर अपने केन्द्र की ओर लौट रहे थे,इसी दौरान घात लगाए बदमाशो ने उनसे हथियार का भय दिखाकर भागने लगे,जिसके बाद उनके चिल्लाने पर खेत में धान की रोपनी कर रहे मजदूरो ने उनका पीछा किया तो अपराधी बाइक छोड़कर गन्ना की खेत में छुप गये।जिसके बाद ग्रामीणो के सहयोग से पुलिस ने उन्हे आत्मसमर्पण को मजबूर किया।वही इस पूरी कारवाई पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस टीम का कार्य प्रशंसनीय रहा।पुलिस महानिदेशक ने भी पुलिस की बहादूरी और सुझबुझ की प्रशंसा की है।पूरी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा।