प्रतियोगिता की डेड लिफ्ट वर्गों में तिजेंद्र राठी ने 170 किलोग्राम व अमित चौधरी ने 150 किलोग्राम भार उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि बेंच प्रेस में अमित अंतिल व विनीत दहिया ने भी 120 किलोग्राम भार वर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। सभी विजेता खिलाडिय़ों का दिल्ली-रोहतक रोड स्थित इनेलो कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया।
इनेलो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने फूलों व नोटों की मालाओं से विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। इनेलो नेता कपूर सिंह राठी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आयोजित इस प्रतियोगिता में बहादुरगढ़ के खिलाडिय़ों ने जिस प्रकार से दम दिखाकर जीत हासिल की, उससे युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल के लिए उम्र मायने नहीं रखती, बल्कि खिलाड़ी का जज्बा उसे विजेता बनाता है। इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने विजेताओं को जीत के लिए बधाई दी और भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। विजेता खिलाड़ी तिजेंद्र राठी, अमित अंतिल, विनीत दहिया व अमित चौधरी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में यह प्रतियोगिता 50 वर्षों के बाद आयोजित हुई, इसलिए इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाडिय़ों में भारी उत्साह था।
प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इनेलो के जिला शहरी प्रधान रामनिवास सैनी ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें जीत के लिए बधाई दी। इस मौके पर भगते पहलवान, पार्षद बिजेंद्र दलाल व प्रमोद कौशिक सहित सभी कार्यकर्ताओं ने भी विजेताओं को बधाई दी।