यह अभियान जिला आपदा प्रबंधन विभाग, हरिद्वार व आदर्श युवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्वकर्मा घाट, निकट प्रेम नगर आश्रम, हरिद्वार में संपन्न हुआ।
यह अभियान कांवड़ मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालुओं के जाने के बाद छोड़े गए कूड़े-कचरे और गंदगी को हटाकर क्षेत्र को पुनः स्वच्छ, सुरक्षित और सौंदर्यपूर्ण स्वरूप प्रदान करने की मंशा से किया गया। इस कार्य में आदर्श युवा समिति के समस्त कार्यकर्ताओं ने तन-मन से सहभागिता करते हुए घाट की सफाई की। कचरे का समुचित निष्पादन किया और स्वच्छता के महत्व को लेकर स्थानीय नागरिकों को भी जागरूक किया।
इस अवसर पर आदर्श युवा समिति के सचिव दलमीर सिंह ने कहाकि हरिद्वार केवल एक तीर्थनगरी नहीं, अपितु हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का अमूल्य प्रतीक है। ऐसे में कांवड़ यात्रा जैसे विराट धार्मिक आयोजनों के उपरांत उत्पन्न होने वाली सफाई संबंधी चुनौतियों को सामूहिक उत्तरदायित्व के रूप में लिया जाना चाहिए। आदर्श युवा समिति इस दृष्टिकोण को आत्मसात करते हुए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस कार्य में सम्मिलित हुई है।
इस अभियान में आदर्श युवा समिति के कई समर्पित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से नितिन बडोनी, अनमोल सिंह, आशीष कुमार, विपिन कुमार, रेखा रानी, रंजन कुमार, सोनिया, शिखा, विजया, पवन सैनी, राहुल कुमार, सुनीता, ज्योति, उजमा, पूजा धीमान, शिप्रा, एवं रवि कान्त आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।