पंजाब पुलिस ने सात तस्कराें काे किया गिरफ्तार, 10 किलाे हेराेइन बरामद

Share

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को इस बारे में सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के साथ मिलकर नशा तस्करी करने वाले मॉडयूल का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सरबजीत उर्फ जोबन सीमावर्ती क्षेत्र के एक गांव से सक्रिय है। वह सीमा पार कुख्यात तस्कर राणा के सीधे संपर्क में है। उसे एक किशोर के साथ गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 1 किलो हेरोइन बरामद की गई है।

सरबजीत उर्फ जोबन से पूछताछ के बाद अजनाला से दो और तस्कर धर्म सिंह और कुलबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 5 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने आरोपितों की दो मोटरसाइकिलों को भी कब्जे में लिया, जिसके माध्यम से वह घटनाओं को अंजाम देते थे।

डीजीपी ने बताया कि अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने सीमा पार हेरोइन तस्करी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पाकिस्तान स्थित तस्कर से सीधे जुड़े चार प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया।

आरोपितों ने अटारी में भारत-पाक सीमा के पास से हेरोइन की एक खेप बरामद की थी और उसे पहुंचाने के लिए रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आरोपितों के कब्जे से 4 किलो हेरोइन बरामद की गई है।