बिरसा कॉलेज में सुविधाओं की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन

Share

परिषद की ओर से प्रस्तुत मांग पत्र में स्वच्छ पेयजल के लिए वाटर कूलर फिल्टर की व्यवस्था, छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग स्वच्छ शौचालयों की व्यवस्था, पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या बढ़ाने और पठन-पाठन कक्षों को सुदृढ़ करने की मांग की गई है। साथ ही जर्जर कक्षों की मरम्मत एवं स्मार्ट क्लास की व्यवस्था और कॉलेज परिसर में नियमित सफाई एवं कचरा निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की गई है। विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगी। इस अवसर पर एबीवीपी के रांची विभाग संयोजक प्रकाश टूटी, नगर मंत्री अशोक टूटी, सुखराम, करुणा, अनमोल सहित अन्य कार्यकर्ता एवं छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे।