पलवल: चोरी की गाड़ियां काटते दो गिरफ्तार, तीन वाहन बरामद

Share

सीआईए प्रमुख निरीक्षक विश्व गौरव के नेतृत्व में बनी टीम को सूचना मिली थी कि पलवल के गांव निवारी निवासी दिलशाद और बिशनगढ़ निवासी असलम अवैध स्क्रैप कारोबार में लिप्त हैं तथा चोरी की गाड़ियों को काटकर पुर्जे बेचने का काम करते हैं। पुलिस टीम ने रेड कर मौके से सफेद रंग की एक पिकअप गाड़ी बरामद की, जो बेहद खराब अवस्था में मिली। जांच में पाया गया कि यह वाहन दिल्ली के अलीपुर थाने में 18 जुलाई 2025 को चोरी की रिपोर्ट के तहत दर्ज है। गाड़ी के इंजन और चेसिस नंबर भी मिटाए गए थे।

इसके अलावा, मौके से तीन अन्य गाड़ियां भी बरामद की गईं। इनमें से एक गाड़ी दिल्ली से 13 जुलाई को चोरी हुई थी। तीसरी गाड़ी की भी पुष्टि चोरी की गई गाड़ी के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी बिना लाइसेंस और अनुमति के इन गाड़ियों को काटकर स्क्रैप बाजार में बेचते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और स्क्रैप माफिया से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी जारी है।