जानकारी के अनुसार बेडमा बभंडी गांव के जसीमुद्दीन मियां ने दो शादी की है। दिल्ली में रहते हुए उसने दूसरी शादी की थी। उसकी दूसरी पत्नी 45 वर्षीया ताजो बीवी दिल्ली से कुछ दिन पहले आकर बेडमा बभंडी गांव में साथ में रह रही थी। दो सौतन के एक जगह रहने के कारण गुरुवार रात विवाद हुआ और इसी क्रम में पहली पत्नी के बेटे नौशाद ने सौतेली मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे महिला की मौके पर मौत हो गई। बाद में नौशाद ने सौतेली बहन मुस्कान पर भी हमला किया, जिससे वह गंभीर हो गई।
घटना के बाद नौशाद भागने की तैयारी में था, लेकिन रामगढ़ के थाना प्रभारी ओमप्रकाश साह ने उसे गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि पूरे मामले में जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास स्थिति सामान्य बनाई जा रही है। प्रभावित परिवार की ओर से आवेदन मिलने पर
आरोपित युवक को जेल भेजा जाएगा।
————–