झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते करेगा सुनवाई

Share

याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अंजना प्रकाश ने कहा कि अनुराग गुप्ता की नियुक्ति कानूनी प्रावधानों का पालन किए बिना ही की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर तीन जजों की बेंच को सुनवाई करनी चाहिए। तब चीफ जस्टिस ने कहा कि इस पर अगले हफ्ते सुनवाई की जाएगी।

याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक अनुराग गुप्ता को 60 साल पूरा होने के बाद 30 अप्रैल को रिटायर होना था, लेकिन राज्य सरकार ने केंद्र को अनुराग गुप्ता के सेवा विस्तार के लिए पत्र लिखा।

सुप्रीम कोर्ट ने 6 सितंबर को अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर नोटिस जारी किया था।