उल्लेखनीय है कि पीपलखूंटा हनुमंत निवास आश्रम दाड़की वाले बाबा महंत जमनादासजी महाराज की तपस्थली रहा है, जहां वर्ष 1975- 76 में विराटतम श्रीराम महायज्ञ संपन्न हुआ था।
यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए संयोजक द्वय, इमली गणेश मित्र मंडल थांदला, पंकज गौड़ एवं विजय जोशी ने बताया कि कांवड़ यात्रा पिछले तेरह वर्षों से अनवरत रूप से धार जिले के बदनावर जनपद अंतर्गत आने वाले तीर्थ स्थल कोटेश्वर के लिए निकाली जा रही थी, किंतु जिले के जनजातीय क्षेत्र में धार्मिक वातावरण विकसित किए जाने एवं जिले के प्राचीन शिवालयों में भी अभिषेक के उद्देश्य से इस वर्ष यह यात्रा जिले के मेघनगर जनपद क्षेत्र अंतर्गत पीपलखूटा के लिए निकाली जा रही है। यात्रा रविवार सुबह स्थानीय श्री अंबिकेश्वर महादेव मंदिर से प्रस्थान करेगी, और नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मेघनगर जनपद क्षेत्र के ग्राम तलावली कड़वापाड़ा होते हुए थांदला से करीब 14 किलोमीटर दूर हनुमंत निवास आश्रम पीपलखूंटा पहुंचेगी जहां कांवड़ियों द्वारा मंदिर के दक्षिण पश्चिम स्थित प्राचीन शिवलिंग का विधिवत जलाभिषेक किया जाएगा। यात्रा संयोजकों के अनुसार इस यात्रा में नगर के सभी वर्गों के लोग शामिल होकर शिव आराधना को एक नया आयाम प्रदान करते हैं।