अजमेर में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 12 बाइकें बरामद, चार गिरफ्तार

Share

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सोनू ढोली, मुकेश लोहार, विकास बाल्मीकि और तोलाराम गुर्जर शामिल हैं। ये चारों आरोपित शहर के विभिन्न इलाकों से मौका पाकर दोपहिया वाहन चोरी कर लिया करते थे और फिर उन्हें ठिकाने लगाने के लिए अंतरराज्यीय नेटवर्क का इस्तेमाल करते थे।

एएसपी जांगिड़ ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ जारी है और संभावना है कि उनसे और भी वारदातों के सुराग मिल सकते हैं। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों और वाहन खरीदने वाले दलालों की भी तलाश कर रही है।