उन्होंने जलजमाव, क्षतिग्रस्त सड़कों, नाली और कचरा प्रबंधन और स्ट्रीट लाइट की खराब होने पर चिंता जताई। विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर बात कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए और स्थानीय नागरिकों को शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
विधायक ने बीना रोड स्थित लिंडे इंडिया लिमिटेड के समीप भारी वाहनों की अवैध पार्किंग पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अव्यवस्थित पार्किंग के कारण भक्तिनगर, रघुवर नगर और आसपास के लोगों, विशेषकर स्कूली बच्चों और मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने टाटा स्टील प्रबंधन, जिला प्रशासन, ट्रैफिक डीएसपी और बर्मामाइंस थाना प्रभारी से संपर्क कर तत्काल कदम उठाने को कहा। विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामबाबू तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सागर राय, बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक झा, सुरेंद्र नाथ मिश्रा, शशि सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।