रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ के हिंदी वर्जन के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने अपने नाम कर लिए हैं। फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज और कमाई के बाद इसका डिजिटल प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। खास बात ये है कि इस डील को लेकर फिल्म निर्माताओं और नेटफ्लिक्स के बीच एक बड़ा और फायदेमंद सौदा हुआ है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म के हिंदी वर्जन के राइट्स 100 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। यह सौदा न सिर्फ फिल्म की डिजिटल पहुंच को मजबूत करेगा, बल्कि इसकी कमाई में भी बड़ा योगदान देने वाला है।