सिरसा: साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

Share

एक अन्य घटना में पुलिस ने महिला के पर्स से 50 हजार रुपये चोरी करने के मामले में तीन आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। शहर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सुरजीत कौर निवासी सिरसा की शिकायत में पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था। शिकायत में सुरजीत कौर ने बताया कि वह बाजार में खरीददारी के लिए जा रही। बस अड्डा से दो महिलाएं रिक्शा पर बैठ गई और परशुराम चौक के निकट उतर गई। इस दौरान आरोपी महिलाओं ने उसके पर्स से 50 हजार रुपये चोरी लिए। थाना प्रभारी ने बताया कि महिलाओं की पहचान लक्ष्मी, बुधा देवी, राजबाला के रूप में हुई है जो कि बठिंडा पंजाब के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है और इसमें एक अन्य महिला के शामिल होने की बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ की जाएगी।