कोटूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु पर्यटकों की सुरक्षा के लिए प्राथमिक उपचार व सुरक्षा प्रशिक्षण

Share

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इकोटूरिज्म स्थलों पर कार्यरत समितियों को आपातकालीन स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने और पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए आवश्यक जानकारी से लैस करना था। इस अवसर पर रेड क्रॉस समिति के सचिव डॉ. संजय बसाक और जिला कमांडेंट नगर सेना जगदलपुर संतोष कुमार मार्बल सहित डॉ. संदीप सिंह, माधव जोशी (पीपीआईए प्रॉक्सिस अध्येता),कोषाध्यक्ष ऋषि भटनागर,स्वच्छता उपसमिति के अध्यक्ष अजयपाल सिंह और भोलेश्वर बघेल जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान,कमांडेंट संतोष मार्बल और डॉ.संदीप सिंह ने प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन,प्राथमिक उपचार की मूलभूत तकनीकें, घायल व्यक्तियों की सहायता, सीपीआर (हृदय पुनर्जीवन) और अग्नि सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सरल एवं आसान तरीकों से विस्तृत जानकारी दी।
रेड क्रॉस सचिव डॉ. संजय बसाक ने कहा क‍ि हर पर्यटन स्थल पर प्राथमिक उपचार में प्रशिक्षित गाइड का होना अत्यंत आवश्यक है। आप लोग यहां से जो सीखकर जाएंगे, उससे यदि एक ज़िंदगी भी बचती है तो यह बहुत बड़ी बात होगी। उन्होंने कहा कि सभी पर्यटक सुरक्षित रूप से पर्यटन का आनंद ले सकें, यह सुनिश्चित करना गाइडों की ज़िम्मेदारी है। डॉ. बसाक ने प्रतिभागियों से अपने गांवों में भी लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षित करने का आग्रह करते हुए कहा क‍ि समय पर तत्काल मिला प्राथमिक उपचार ही किसी की जान बचाता है।
प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इससे लाभ उठाया। रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष अलेक्जेंडर एम चेरियन ने बताया कि भविष्य में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम ज़िले के अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि एक सुरक्षित और संवेदनशील इकोटूरिज्म वातावरण का विकास हो सके। कार्यक्रम के समापन पर रेड क्रॉस द्वारा प्रतिभागियों से अपील की गई कि वे प्राप्त जानकारी को अपने क्षेत्र में लागू करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम का संचालन जूनियर रेड क्रॉस समिति प्रभारी मनीष अहीर ने किया।