थाना एका क्षेत्र के गांव नगला सावंती निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ नीतू (30) पुत्र जय नारायण शंखवार रविवार को शिकोहाबाद से मोटरसाइकिल द्वारा अपने घर लौट रहा था। वह थाना जसराना के जाजूमई के समीप पहुंचा ही था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस घटना की जांच कर रही है।