तीन घरों में सेंधमारी कर लाखाें के जेवर व नकदी बटाेर ले गए चोर
बरेली, 20 जुलाई (हि.स.)। देवरनिया थाना क्षेत्र बसुधर जागीर गांव में शनिवार रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए दो घरों से लाखों रुपये के जेवर और नकदी बटाेर ले गए, जबकि एक घर में ताले तोड़ने के बाद चोर अंदर घुसने में नाकाम रहे। चाेरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और चाेराें की तलाश शुरू कर दी है।
देवरनिया थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने रविवार काे बताया कि बसुधर जागीर गांव में बीती रात अली पुत्र शकील के घर चोर पीछे की दीवार तोड़कर दाखिल हुए। चोरों ने अंदर अलमारी से सोने चांदी के जेवरात समेत 40 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। घटना के वक्त घरवाले सो रहे थे, उन्हें भनक तक नहीं लगी।
इसके बाद चोरों ने नाजमा बेगम पत्नी मोहब्बत शाह के घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। जहां चोर 36 हजार रुपये नकद, साेने चांदी के
गहनें बटाेर ले गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि चाेर तीसरी वारदात करने तारीक पुत्र जलील अहमद के घर पहुंचे, लेकिन ताले तोड़ने के बाद किसी कारणवश भीतर नहीं घुस सके। दरवाजा टूटा मिला, मगर चोरी की घटना नहीं हो सकी।
आज सुबह जब अली और नाजमा के घराें में परिजन जागे और दरवाजाें के ताले टूटने के साथ कमराें में सामान बिखरा देख चाेरी की सूचना पुलिस
काे दी। थानेदार ने बताया कि माैके पर पहुंची पुलिस ने तीनाें घराें में चाेरी की जांच की। उन्हाेंने बताया कि पीड़िताें की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल चोरों की तलाश की जा रही है। गांव में पुलिस की टीम लगाई गई है।
———-