पर्यावरण बचाने उतरा क्रशर उद्योग,रोपे तीन हजार पौधे, 10 हजार का है टारगेट

Share

एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएस सिद्धू ने बताया कि कुंगड़त, चंदपुर और कुठारबीत गांवों की खनन साईटों पर विभिन्न प्रजातियों के तीन हजार के लगभग पौधे रोपित कर दिए गए हैं। जिसमें हरड़, बहेड़ा, आंवला व शीशम प्रजातियों के पौधे शामिल है।
उन्होंने कहा कि वन और खनन विभाग की ओर से उन्हें खनन साईटों पर पौधा रोपण के निर्देश मिले थे। जिस पर एसोसिएशन की तरफ से पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौधे रोपित किए जा रहे हैं और पौधा रोपण के साथ-साथ इनका संरक्षण भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण भी संरक्षित हो क्रशर एसोसिएशन पर भी काम कर रही है।
————-