सुनवाई के दौरान आजम खान की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने साक्ष्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आजम खान के कथित भड़काऊ भाषण की जो वीडियो क्लिप पेश की गई थी, उसमें छेड़छाड़ की गई थी। इस मामले में आजम खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश में 87 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं।