सोशल मीडिया से वाहन बिक्री में धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने किया काबू
फतेहाबाद, 7 जुलाई (हि.स.)। साइबर धोखाधड़ी के मामलों में कार्रवाई करते हुए थाना शहर टोहाना पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान चंद्रभान उर्फ भाना राम पुत्र रणजीत सिंह निवासी वार्ड नं. 18, रविदास मोहल्ला, टोहाना के रूप में हुई है। सोमवार को थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि इस संबंध में अजय कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी हरपाल चौक, टोहाना की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर वैष्णव इंफोटेक नामक एक कंपनी के पेज पर एक वाहन टाटा 3118 एलपीटी, मॉडल 2017 की बिक्री का विज्ञापन देखा। सम्पर्क करने पर आरोपी ने स्वयं को कंपनी का कर्मचारी बताते हुए वाहन की डील 11 लाख रुपये में फाइनल की। शिकायतकर्ता ने आरोपी के कहने पर 7 लाख रुपये एडवांस के रूप में कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिए और शेष 4 लाख रुपये गाड़ी ट्रांसफर होने के बाद देने की बात हुई। परंतु पैसे भेजने के बाद न तो वाहन की डिलीवरी की गई, न ही कागजात ट्रांसफर किए गए। जब शिकायतकर्ता ने संपर्क किया, तो आरोपी ने बताया कि वह वाहन किसी और को बेच दिया गया है और पैसे लौटाने की बात कही, लेकिन अब तक केवल आंशिक राशि लौटाई गई है। शेष 5 लाख रुपये और वाहन आज तक नहीं दिए गए हैं। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य एकत्र करते हुए आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है।