फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का 30वां संस्करण 6 जुलाई को

Share

फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का 30वां संस्करण 6 जुलाई को

देशभर में 50,000 से अधिक लोग लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली, 4 जुलाई (हि.स.)। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित होने वाले ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का 30वां संस्करण 6 जुलाई (रविवार) को देशभर के 6000 से ज्यादा स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इसमें इस बार रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों की भागीदारी को विशेष रूप से जोड़ा गया है। इस एक दिवसीय फिटनेस अभियान में 50,000 से अधिक प्रतिभागी देशभर में साइकिल चलाकर स्वस्थ, प्रदूषणमुक्त और मोटापा रहित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाएंगे।

मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में सुबह 7 बजे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से आरंभ होगा। यहां से साइकिल सवार इंडिया गेट सी हेक्सागन होते हुए विजय चौक तक जाएंगे और फिर वापस मेजर ध्यानचंद स्टेडियम लौटेंगे। इस अभियान की शुरुआत दिसंबर 2024 में केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा की गई थी। तब से यह कार्यक्रम हर रविवार हजारों स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है और हर हफ्ते 50,000 से अधिक लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

डॉ. मांडविया ने कहा, “फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल अब एक जन आंदोलन बन चुका है। इस सप्ताह इसे रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। मैं सभी नागरिकों और समुदायों से अपील करता हूं कि वे इस पहल का हिस्सा बनें और साइकिलिंग, योग जैसे फिटनेस गतिविधियों को अपनाकर जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों और प्रदूषण से लड़ें।”

रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों को इस आयोजन में शामिल करने का उद्देश्य स्थायित्व को बढ़ावा देना और स्थानीय समुदायों से जुड़ना है। देश में 5-6 लाख रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हैं, जो लोगों को सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वे अपने क्षेत्र में रोजाना साइक्लिंग, योग और अन्य फिटनेस गतिविधियों के लिए निवासियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

यह साइक्लिंग अभियान सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की राजधानियों, साई क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों, साईं प्रशिक्षण केंद्रों, खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्रों और खेलो इंडिया केंद्रों में भी आयोजित किया जा रहा है।

इससे पहले इस अभियान में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, जीएसटी काउंसिल, पीइएफआई और खेल जगत की बड़ी हस्तियां जैसे लवलीना बोरगोहेन, प्रियंका गोस्वामी, रानी रामपाल, नीतू घंघास, स्वीटी बूरा, पैरा एथलीट्स नितेश कुमार, मनीषा रामदास, रूबिना फ्रांसिस, सिमरन शर्मा समेत अमित सियाल, राहुल बोस, गुल पनाग, मधुरिमा तुली जैसे कई फिल्मी सितारे भी हिस्सा ले चुके हैं।

———–