मध्‍य प्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, आज भोपाल-इंदौर समेत 24 जिलों में भारी बारिश की संभावना

Share

मध्‍य प्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, आज भोपाल-इंदौर समेत 24 जिलों में भारी बारिश की संभावना

भोपाल, 24 जून (हि.स.) । मध्य प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को कई जिलों में बारिश का दौर बना रहा। ऐसा ही मौसम मंगलवार को भी रहेगा। ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के 24 जिलों में अति भारी या भारी बारिश की संभावना है। शिवपुरी-श्योपुर में रेड, जबकि बाकी हिस्से में ऑरेंज और यलो अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के ऊपर से एक ट्रफ गुजर रही है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है। अगले चार दिन तक कई संभागों में तेज बारिश हो सकती है। शिवपुरी-श्योपुर में अगले 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पांढुर्णा, बालाघाट में अति भारी यानी, 4 इंच तक बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, भिंड, मुरैना, शाजापुर, देवास, रतलाम, विदिशा, रायसेन, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला में भारी बारिश होने की संभावना है। भोपाल, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।

इससे पहले प्रदेश में सोमवार को 20 से अधिक जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा। शिवपुरी में सबसे ज्यादा 2 इंच पानी गिर गया। नौगांव (छतरपुर) में सवा इंच, नरसिंहपुर-खरगोन में पौन इंच बारिश हुई। भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, सागर, सतना, टीकमगढ़, बालाघाट, बड़वानी, गुना, रायसेन, श्योपुर, अशोकनगर, टीकमगढ़, मऊगंज में भी कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हुई।

श्योपुर जिले में भारी बारिश के चलते पार्वती नदी उफान पर रही। बड़ौदा के पास कुहंजापुर पुलिया पर पानी ऊपर आने से श्योपुर-बारां हाईवे बंद हो गया। वहीं, अशोकनगर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सोमवार को मुंगावली में भारी बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया। गुना में भी यही हालात रहे।मौसम के ताजा अपडेट को लेकर मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने हिस को बताया कि भिंड, दक्षिणी देवास, नर्मदापुरम, निवारी/ओरछा, मंडला/कान्हा, बालाघाट में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है, साथ ही हरदा, उत्तरी बैतूल, पचमढ़ी, इंदौर/एपी, धार, दक्षिणी सीहोर, दक्षिणी सागर, नरसिंगपुर, उत्तरी टीकमगढ़, उत्तरी छतरपुर, सिवनी, उत्तरी छिंदवाड़ा, डिंडोरी, अनुपपुर, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और पूर्वी शिवपुरी में रात के समय हल्की गरज के साथ बारिश होना पाया गया, अभी दिन में भी कई जगह प्रदेश में बारिश जारी रहने की संभावना है।