गरीबी रेखा से नीचे अजजा वर्ग के लिए मेडिकल टेक्नोलॉजी कोर्स हेतु ऑनलाइन प्रवेश 30 जून तक

Share

गरीबी रेखा से नीचे अजजा वर्ग के लिए मेडिकल टेक्नोलॉजी कोर्स हेतु ऑनलाइन प्रवेश 30 जून तक

जगदलपुर, 21 जून (हि.स.)। एनएमडीसी के कार्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (सीएसआर) के तहत मेडिकल टेक्नोलॉजी कोर्स के अंतर्गत दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के इच्छुक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले आदिवासी (अजजा) बालक एव बालिकाओं को अपोलो यूनिवर्सिटी चित्तूर में प्रवेश हेतु 30 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक की न्यूनतम आयु 17 से 25 वर्ष है। इन पाठ्‌यक्रमों में 90 सीट है, जिसमें बालिकाओं के लिए 60 प्रतिशत सीटें एवं बालकों के लिए 40 प्रतिशत सीटें आरक्षित है। चयनित छात्रों एनएमडीसी की तरफ से निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी। इस पाठ्‌यक्रम में 6 कोर्स है जिसमें बीएससी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नोलॉजी (4 वर्षीय), बीएससी मेडिक लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (4 वर्षीय), बीएससी एनेस्थीशियोलॉजी एंड ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी (4 वर्षीय), बीएससी इमेजिस टेक्नोलॉजी (4 वर्षीय), बीएससी फजिशियन असिस्टेंट (4 वर्षीय) और बीएससी रिनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी (4 वर्षीय) है ।

इसके लिए निर्धारित योग्यता में 12वीं में विज्ञान विषयों में (भौतिक, रसायन एवं बायोलॉजी) कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा संपूर्ण विषयों में कुल योग 45 प्रतिशत होना अनिवार्य है । अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को दंतेवाड़ा एवं बस्तर जिले का निवासी होना अनिवार्य है । परिवार की कुल वार्षिक आय 72 हजार रूपये से अधिक न हो (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र एक वर्ष (16 जून 2024) से अधिक पुराना न हो)। यह योजना केवल (अजजा) बालक एवं बालिकाओं के लिए मान्य है।

आवेदन प्रक्रिया – आवेदन केबल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे । उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड मे ही आवेदन करना होगा । अभ्यर्थियों को एनएमडीसी की वेबसाइट https://www.nmdc.co.in/careers के माध्यम में ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है (लिंक वेबसाइट के करियर पेज पर उपलब्ध है) 30 जून 2025 को रात्रि 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं । अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी आवश्यक विवरण भरने एवं उल्लेखित आवश्यक दस्तावेजों-प्रमाणपत्रों को अपलोड करना अनिवार्य है, अन्यथा उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा ।

—————