सूरजपुर नपा अध्यक्ष ने अटल परिसर निर्माण में घटिया काम का लगाया आरोप, कलेक्टर से की जांच की मांग

Share

सूरजपुर नपा अध्यक्ष ने अटल परिसर निर्माण में घटिया काम का लगाया आरोप, कलेक्टर से की जांच की मांग

सूरजपुर, 19 जून (हि.स.)। जिले के हाइटेक बस स्टैंड में निर्माणाधीन अटल परिसर का सूरजपुर नगरपालिका अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े कांग्रेस पार्षद दल के साथ आज गुरुवार को औचक निरीक्षण किया।

सूरजपुर नगरपालिका अध्यक्ष राजवाड़े ने बताया कि, निर्माणकर्ता ने किसी भी मानक का पालन नहीं किया है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता निम्न स्तर की पाई गई है। चित्रकारी अनुभवहीन कलाकारों और मजदूरों से करवाई जा रही है। राष्ट्रीय चिन्हों को चित्रकारी में भी मानकों की अनदेखी की गई है।

उन्होंने कहा कि भारत रत्न की प्रतिमा में प्रयुक्त धातु की गुणवत्ता पर भी सवाल उठे हैं। इस संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष और लोक निर्माण विभाग के सभापति गैबीनाथ साहू ने कलेक्टर एस जयवर्धने से मुलाकात की। उन्होंने विशेषज्ञों की टीम से जांच कराने की मांग की है।

राजवाड़े ने निर्माण एजेंसी, उपयंत्री, एसडीओ और सीएमओ की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण में पीआईसी सदस्य पारस राजवाड़े, रामसिंह, मंजूलता गोयल, तनवरी राधामूनी सिंह, प्रशांत साहू सहित अन्य पार्षद मौजूद थे।

—————