हाईवे पर वाहन की टक्कर से युवक की मौत, पहचान नहीं
मीरजापुर, 19 जून (हि.स.)। पड़री थाना क्षेत्र के हल्का बौड़री गांव के पास गुरुवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से लगभग 38 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पड़री पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा बेहद भयावह था लेकिन क्षेत्र सुनसान होने के कारण वाहन का नंबर या उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।