बेतरतीब वाहन खड़ा कर जाम की स्थिति पैदा करने वालों पर कार्रवाई
27 टेम्पो, ई रिक्शा सीज, 36 वाहन चालकों के काटे गये चालान
हरिद्वार, 18 जून (हि.स.)। चार धाम की यात्रा अपने चरम पर है। हरिद्वार में हजारों यात्री डेरा डाले हुए हैं, लेकिन शहर में यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है। शहर में जगह-जगह जाम लगने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भी बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आज कोतवाली नगर पुलिस द्वारा भीमगौडा बैरियर के पास टैम्पो/ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा, चार पहिया, दो पहिया वाहन बेतरतीब ढंग से खड़ा कर जाम की स्थिति बनाने व यात्रियों एवं आम जनमानस को परेशान करने वालों पर कार्रवाई की गई और थाना स्तर पर अलग अलग टीमें गठित कर विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस टीम की ओर से भीमगौड़ा बैरियर से लेकर खड़खड़ी, सप्तऋषि तक टैम्पो/ई-रिक्शा/पैडल रिक्शा/चार पहिया/दो पहिया वाहन यातायात नियमों का उल्लंघन करने व बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा करने वाले कुल 27 टैम्पो/ई-रिक्शा को सीज किया गया एवं 36 वाहनों के चालकों का मौके पर ही अन्तर्गत धारा-एमवी एक्ट के तहत चालान कर 19500/-रुपये जुर्माना वसूला गया।
—————