जयंत चौधरी ने क्रीड़ा हॉल, तरणताल व मल्टी स्पोर्ट्स आउटडोर का किया लोकार्पण
बागपत, 18 जून (हि.स.)। केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी बुधवार को बागपत पहुंचे। उन्हाेंने यहां खेकड़ा के गांधी विद्या इंटर कॉलेज में मल्टी स्पोर्ट्स आउटडोर कोर्ट व एचडीएफसी सीएसआर फंड से पुनर्निर्मित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल व तरणताल का लोकार्पण किया है।
सांसद निधि से 53 लाख रुपये की धनराशि से गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में बास्केटबाल एवं मल्टीस्पोर्टस आउटडोर कोर्ट निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही बागपत में नवीनीकृत बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल एवं स्विमिंग पूल का भी उद्घाटन किया। यह परियोजना एचडीएफसी बैंक के सीएसआर पहल के अंतर्गत प्लान इंडिया की ओर से क्रियान्वित की गई हैं।
इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि यह कदम क्षेत्र में अपार खेल प्रतिभाओं को और मजबूत करने की दिशा में उठाया गया एक छोटा सा कदम है। जयंत चौधरी और सांसद बागपत डॉ राजकुमार सागवान ने स्पोर्ट्स परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर छपरौली विधायक अजय कुमार, जिलाधिकारी अस्मिता लाल, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव के साथ गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहें।
—————