पचास फीसदी आबादी वाले गांव होंगे योजनाओं से अच्छादित : नवीन

Share

पचास फीसदी आबादी वाले गांव होंगे योजनाओं से अच्छादित : नवीन

खूंटी, 17 जून (हि.स.)। तोरपा के प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चंद्र झा ने कहा कि धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष ग्राम अभियान शिविर का उद्देश्य जिन गांवों में 50 फीसदी से अधिक आबादी जनजातीय परिवार से संबंधित है, ऐसे परिवारों को विभिन्न विभागों की ओर से योजनाओं से पूर्णतः आच्छादित किया जाएगा। बीडीओ मंगलवार को तोरपा प्रखंड की ओकड़ा पंचायत में आयोजित धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष ग्राम अभियान शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करे रहे थे।

उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाएंं। इस अभियान के अंतर्गत लाभुकों को जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मौके पर कई लाभुगों को ऑन द स्पॉट पेंशन का लाभ दिया गया। साथ लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच कर उन्हें दवा दी गई।

इस अवसर पर उपस्थित लाभुकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चंद्र झा ने इस अभियान और शिविर के आयोजन के बारे में जानकारी दी।

मौके पर मुखिया बुधराम कंडुलना, पंचायत सचिव नित्यानंद महतो, रोजगार सेवक सुजीत कुमार गोप, पंचायत सहायक शेक्सपियर भेंगरा, आलोक सुरीन, बीपीआरओ सहित सभी विभागों के कई कर्मी मौजूद थे।

—————