हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए शाला के रसोई कक्ष को किया क्षतिग्रस्त
रायगढ़, 17 जून (हि.स.)। धर्मजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पुसल्दा के प्राथमिक शाला रामनगर में सोमवार बीती रात 20 से 25 जंगली हाथियों के झुंड ने भारी उत्पात मचाते हुए शाला के किचन शेड (रसोई कक्ष) को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस स्कूल में करीब 50 बच्चे अध्ययनरत हैं, जिनके लिए इसी किचन में भोजन तैयार किया जाता था। लेकिन वहीं बता दें, अब रसोई कक्ष टूट जाने के कारण बच्चों के लिए भोजन तैयार करने में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। खासकर आगामी बरसात को देखते हुए स्थिति और भी जटिल हो सकती है यदि जल्द वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो। वहीं सूचना मिलते ही छाल वन परिक्षेत्र से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त संरचना का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। विद्यालय प्रबंधन एवं ग्रामीणों ने प्रशासन से रसोई कक्ष के शीघ्र मरम्मत अथवा पुनर्निर्माण की मांग की है ताकि बच्चों की पढ़ाई और पोषण दोनों सुरक्षित रह सकें।
—————