ईरान-इजराइल संघर्ष पर बोले चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग- मध्य पूर्व में हालात को लेकर गहरी चिंता

Share

ईरान-इजराइल संघर्ष पर बोले चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग- मध्य पूर्व में हालात को लेकर गहरी चिंता

अस्ताना, 17 जून (हि.स.)। ईरान-इजराइल संघर्ष पर अपनी पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया देते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि मध्य पूर्व में तनाव का अचानक बढ़ना गहरी चिंता का विषय है। उन्होंने यह बात मंगलवार को कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में उज्बेक राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के साथ बैठक के दौरान कही। शी जिनपिंग यहां चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं।

चीनी सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार राष्ट्रपति शी ने कहा कि चीन किसी भी ऐसे कृत्य का विरोध करता है जो किसी अन्य देश की संप्रभुता, सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करता हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि सैन्य संघर्ष किसी भी समस्या का समाधान नहीं है और क्षेत्रीय तनाव का बढ़ना अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साझा हित में नहीं है।

शी जिनपिंग ने कहा कि सभी पक्षों को संयम बरतते हुए स्थिति को शांत करने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन क्षेत्र में शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए सभी पक्षों के साथ मिलकर रचनात्मक भूमिका निभाने को तैयार है।

गौरतलब है कि चीन ईरान का प्रमुख कूटनीतिक और आर्थिक साझेदार है। ऐसे में चीन की यह प्रतिक्रिया इस क्षेत्रीय संकट में वैश्विक राजनयिक संतुलन की दिशा में महत्वपूर्ण संकेत मानी जा रही है।

—————