टीनशेड में रह रहे बांध प्रभावितों ने की स्थाई आवंटन की मांग

Share

भाजपा प्रभारी के बयान पर कांग्रेस में रोष

हरिद्वार, 17 जून (हि.स.)। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम पर हेलीकॉप्टर हादसों पर अनर्गल बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए शहर में विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया ।

जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि पिछले एक माह में पांच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं में श्रद्धालुओं की मौत से पूरा उत्तराखंड गमगीन है। इससे स्पष्ट है भाजपा सरकार चारधाम यात्रा के सफल संचालन में असफल साबित हुई है। ऐसे में उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम का बयान खेदजनक व अत्यंत निंदनीय है।

पूर्व विधायक रामयश सिंह और प्रदेश महासचिव वरुण बालियान ने कहा कि भाजपा सरकार की अनदेखी के कारण हेलीकॉप्टर हादसों में वृद्धि हुई है, जिसके कारण श्रद्धालुओं को असमय कालकल्वित होना पड़ा।

वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि भाजपा नेताओं की अनर्गल बयानबाजी से उत्तराखंड की ही नहीं पूरे देश में रोष है। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा और पूर्व अध्यक्ष महिला कांग्रेस अंजू द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार में न बेटियां सुरक्षित है न ही श्रद्धालु सुरक्षित है। पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार और पार्षद सोहित सेठी ने कहा कि भाजपा सरकार चारधाम यात्रा के संचालन में असफल साबित हुई हैं, जिससे साफ हैं भाजपा सरकार चलाने में विफल साबित हुई हैं।

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू, पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ, पार्षद अकरम अंसारी, प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस नलिनी दीक्षित, जाशिद अंसारी, प्रहलाद सिंह चौहान, पार्षद सन्नी कुमार, करन सिंह राणा, हरीश कुमार, आदित्य कुमार आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।