वाहन की टक्कर से युवक की मौत, साथी घायल
प्रयागराज, 17 जून (हि.स.)। मऊआइमा थाना क्षेत्र के गदियानी गांव के समीप सोमवार रात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। वहीं उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के मिश्रपुर तरौल गुलकइयापुर गांव निवासी दिनेश कुमार (30) पुत्र रामनेवज सोमवार की रात फाफामऊ रेलवे स्टेशन से टिकट लेकर अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से घर लाैट रहा था। रास्ते में मऊआइमा थाना के गदियानी गांव के पास उसकी मोटरसाइकिल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दिनेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिवार को जानकारी दी और घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। थाना पुलिस परिवार से मिली तहरीर पर विधिक कार्रवाई कर रही है।
—————